छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर उसरी गांव में मिठाई खा कर पानी मांगने पर विवाद बढ़ गया और विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में माधोपुर छोटा निवासी लाडले आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका उपचार पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वे जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। इस संबंध में माधोपुर छोटा निवासी मसरूर आलम ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे और उनके भाई लाडले आलम नवरत्न पुर उसुरी गांव में मिठाई की दुकान पर मिठाई खाये और पीने के लिए पानी मांगा।
जिस पर दुकानदार ने कहा कि जाकर बगल से पानी लेकर पी लीजिए। मिठाई खाने वाले दोनों भाई ने कहा कि मिठाई आपके यहां खाए और पानी पीने दूसरे के यहां जाएं। इसी बात को लेकर दुकानदार और मिठाई खाने वालों में विवाद हो गया। विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में मसरूर आलम के भाई लाडले आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मसरूर आलम ने दुकानदार मोहन साह, अरुण साह, शंभू साह, राजू साह, सोनू साह समेत सात लोगों को नामजद किया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।