छपरा: मशरक पीएचसी में बुधवार को लगातार एक एक करके पांच शख्स कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित होने से पीएचसी में फिर से गदर मच गया।मशरक प्रखंड में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है। कोरोना के दूसरे चरण में अब तक के सबसे अधिक प्रखंड में 15 संक्रमित मरीज सामने आए है। इसमें पीएचसी प्रभारी उनकी पत्नी,जजौली मुखिया प्रतिनिधि भी संक्रमित हुए है।
बुधवार को पीएचसी में कोरोना जांच के दौरान तरैया थाना के सगुनी, मशरक थाना के पचरूखवा, कर्ण कुदरिया, मशरक तख्त और दिघवारा थाना क्षेत्र के मलखाचक के शख्स कोरोना संक्रमण से ग्रसित निकलें। पीएचसी में प्रतिदिन कोरोना जांच के दौरान कोरोना पाज़ीटिव शख्स निकलने से हड़कंप मचा हुआ है।सभी संक्रमित व्यक्ति को पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा दवा देकर बचाव के सभी उपाय बचाकर होम क्वारेटाइन कर दिया गया।वही पीएचसी प्रभारी के नही रहने से पीएचसी की व्यवस्थाएं अनियंत्रित हैं।