छपरा: अगले चार साल में दिघवारा-शेरपुर सड़क पुल बनकर हो जाएगा तैयार-रूडी

0

छपरा: दिघवारा में एक निजी कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान बताया कि अगके तीन से चार सालों में दिघवारा से शेरपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाला सड़क पुल पूरा हो जाएगा।सांसद रूडी ने बताया कि इस पुल के बन जाने से दिघवारा व इसके आसपास के क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि दिघवारा शेरपुर सड़क पुल निर्माण के निर्णय के अंतिम चरण में है और जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस पुल के खंभे की चौड़ाई के विवाद को केंद्रीय जल आयोग के पास भेजा गया है जिसपर जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फिर यह टेंडर में चला जायेगा।वही स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस के वापस लिए जाने के सवाल पर श्री रूडी ने कहा कि जल्द ही दिघवारा को एम्बुलेंस उपलब्ध करवा दिया जाएगा।इससे पूर्व आगत अतिथियों को युगल किशोर ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह,भाजपा के पूर्व राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह,प्रो.कन्हैया सिंह,उपेंद्र राय,राममूर्ति,अमरेंद्र चौरसिया,तनुज सौरभ,रत्नेश,राहुल पासवान,संजय प्रसाद,बबलू सिंह सरीखे दर्जनों लोग मौजूद थे।