छपरा: जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मद्य निषेध के सफलतापूर्वक संचालन हेतु उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा से सटे मांझी पुल तथा जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ का निरीक्षण किया.उतर प्रदेश की सीमा से बिहार में अबैध शराब की तस्करी रोकने के लिए सीसीटीवी लगाकर निगरानी करने का निर्देश दिया.उतर प्रदेश की तरफ से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनों की नियमित जांच करने एक निर्देश दिया.
चेक पोस्ट 24 X 7 जांच करने हेतु उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. जयप्रभा सेतु पर स्थित चेक पोस्ट पर जिला शस्त्र बल के जवान एवं उत्पाद विभाग की टीम नदी में भी सघन गश्ती करेगी.चेकपोस्ट पर पदाधिकारियों के रहने के लिए निवास स्थान की व्यवस्था भी की जाएगी. चेक पोस्ट पर जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस दो मोटर बोट से नदी में गश्ती करेगी. इस दौरान बिहार की सीमा में शराब पहुंचाने वालों पर कड़ी नजर होगी.