छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर मकान का दीवाल तोड़ने व उसमें रखे गये सामानों को क्षतिग्रस्त कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में तरैया निवासी नित्येन्द्र सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरे पैतृक संपत्ति जो बंटवारे के बाद मेरे पिताजी को मिली हुई थी। जिस पर पक्का मकान है, और उसमें 35 वर्षों से हमलोग रह रहे हैं। विगत 6 महीनों से हमलोगों के बीच परिवारिक विवाद चल रहा था। इसी बीच मेरे माता व पिता पटना गए हुए थे और पत्नी घर पर अकेली थी।
इसी दौरान मेरे मोबाइल पर पत्नी ने फोन किया कि सुधीर सिंह, करण कुमार सिंह, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार चारों मिलकर मेरे मकान की दीवाल को खनती और कुदाल तथा हथौड़ी छेनी से तोड़ रहे है। जब मैं वहां गया तो चारों व्यक्ति मिलकर मुझे मारने लगे एवं मकान में रखे हुए लगभग साठ हजार रुपये के रसगुल्ला के टीना को लूट लिये तथा कुछ अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इन लोगों से मेरा पूरा परिवार भयभीत है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।