छपरा: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई। घटना को लेकर तरैया थाने में दोनों पक्षो से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। एक पक्ष के बच्चु मांझी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप है कि शिवरत्न मांझी, सोनू मांझी, रूपानी कुमारी, उषा देवी, मनोर मांझी, काजल मांझी, लंगटा मांझी, पनपती देवी, गोरख मांझी, तूफान मांझी ने धान का फसल नष्ट कर दिया।
विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान पत्नी का मंगलसूत्र नोच लिया तथा पॉकेट से पांच हजार रुपये निकाल लिया। वहीं दूसरे पक्ष के शिवरत्न मांझी का आरोप है कि बच्चु मांझी रास्ते को बास और लकड़ी रखकर बाधित कर दिया था। उसी को हटाकर रास्ता खाली कर रहे थे तो बच्चु मांझी, उनकी पत्नी कुंती देवी, पतोहू रानी देवी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले में दोनों पक्षो से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।