छपरा: मीटर बाईपास कर बिजली का चोरी कर रहे उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज

0

बिजली चोरी से विभाग को 95437 रुपये की हुई क्षति

छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में एक उपभोक्ता द्वारा मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी किया जा रहा था। जिसे कनीय विद्युत अभियंता ने छापेमारी कर रंगेहाथों पकड़ा लिया और उन पर जुर्माना लगाते हुए राशि वसूलने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तरैया के कनीय विद्युत अभियंता सुजीत कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी की गई जिसमें पोखरेड़ा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह द्वारा अपने परिसर में विद्युत मानयंत्र के सर्विस तार को काटकर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिन्हें रंगेहाथों पकड़ा गया। इनके ऊपर पूर्व का 68534 विद्युत शुल्क बकाया है। इस विद्युत ऊर्जा के चोरी से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 26903 रुपये की क्षति हुई है। जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 95437 रुपये राशि की क्षति हुई है। जेई श्री कुमार के शिकायत पत्र के आलोक में तरैया थाने में वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।