गिरफ्तार ट्रक चालक को भेजा गया जेल, कई नामजद
छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क पर गण्डार गांव से तरैया पुलिस द्वारा एक ट्रक पर भूषा व जैविक खाद के अंदर छिपाकर ले जा रहे 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह द्वारा तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ धंधेबाजो द्वारा एक ट्रक से शराब की खेप मंगाई गई है। सूचना सत्यापन को निकले तो गण्डार गांव के समीप एक ट्रक लगा हुआ था और दो व्यक्ति बाइक से चालक से कुछ बाते कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी देखते ही वे लोग फरार हो गये। जिनका पीछा किया गया लेकिन वे लोग भागने में सफल रहे।
तब तक ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के अंदर भूषा से छिपाकर रखे गये 40-40 लीटर के 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब के बारे में ट्रक चालक से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि तरैया में सुरेश राय, प्रीतम राय, नवल राय, एवं मंगल राय को शराब की डिलेवरी करने आया था। मामले में ट्रक मालिक झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत डुमरा थाना क्षेत्र के सूरज यादव, ट्रक चालक हजारीबाग जिले के बखटा बनपुरा निवासी भोला पांडेय, तरैया के भलुआ नकटा निवासी सुरेश राय, भलुआ शंकरडीह निवासी प्रीतम राय, बनिया हसनपुर निवासी नवल राय, इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नन्दा निवासी मंगल राय को नामजद किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।