छपरा: छपरा से ऐसी घटना सामने आई है, जो वाकई हैरान करने वाली है. अभी तक आपने सास के द्वारा बहू को जलाए जाने की घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन नया मामला अलग ही सामने आया है। जहां आपसी झगड़े और विवाद के बाद एक पतोहू ने ही सास के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। जिसे सास झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गंभीर रूप से झुलसीं सास चंपा
जानकारी के अनुसार, पीड़ित सास अवतार नगर थाना क्षेत्र के पिपर टोला बलुआ गांव निवासी स्वर्गीय हरिहर राय की 70 वर्षीय पत्नी चंपा देवी हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके चार पुत्र हैं। जिसमें एक पुत्र को छोड़कर सभी काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। शनिवार (26 दिसंबर) को सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे. इसी बीच उसकी मंझली पतोहू रीता देवी से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
जिसके बाद उसने खौलते हुए पानी को उसके शरीर पर फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। जिसके बाद उसका बड़ा पुत्र व परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी है । उनका उपचार किया जा रहा है।