छपरा: मशरक प्रशासन एक ओर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिले आदेश के आलोक में चौराहे पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं जहां बिना मास्क पहने लोगों को फाइन कर एक मास्क दिया जा रहा है वही जहां लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की जिम्मेदारी जिनके हाथों में है वही पीएचसी में बन्धयाकरण के लिए आई महिलाओं का भेड़ बकरियों की तरह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते बिना मास्क के ही जांच-पड़ताल के लिए लबी लाइन लगाकर 30 महिलाओं का आपरेशन किया गया।
जिससे पीएचसी प्रशासन के अपने टारगेट पूरा करने की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होता दिख रहा है। पीएचसी में महिला बन्धायाकरण के लिए जिले से आयी टीम द्वारा किसी भी सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना ही मानव जीवन को अपने फायदे के लिए आपरेशन कर दिया जाता है। महिलाओं को सारी व्यवस्था अपने तरफ से करनी पड़ती है। शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत पीएचसी मशरक में 30 महिलाओं का बन्ध्याकरण किया गया ।