छपरा: मशरक पीएचसी में अधिकारियों के सामने सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, 30 महिलाओं का हुआ बन्धायकरण

0

छपरा: मशरक प्रशासन एक ओर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिले आदेश के आलोक में चौराहे पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं जहां बिना मास्क पहने लोगों को फाइन कर एक मास्क दिया जा रहा है वही जहां लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की जिम्मेदारी जिनके हाथों में है वही पीएचसी में बन्धयाकरण के लिए आई महिलाओं का भेड़ बकरियों की तरह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते बिना मास्क के ही जांच-पड़ताल के लिए लबी लाइन लगाकर 30 महिलाओं का आपरेशन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिससे पीएचसी प्रशासन के अपने टारगेट पूरा करने की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होता दिख रहा है। पीएचसी में महिला बन्धायाकरण के लिए जिले से आयी टीम द्वारा किसी भी सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना ही मानव जीवन को अपने फायदे के लिए आपरेशन कर दिया जाता है। महिलाओं को सारी व्यवस्था अपने तरफ से करनी पड़ती है। शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत पीएचसी मशरक में 30 महिलाओं का बन्ध्याकरण किया गया ।