छपरा: मतदान के दिन बूथ निरीक्षण के दौरान महिला मुखिया प्रत्याशी के साथ अभद्रता व मारपीट

0

छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव में मतदान के दिन बूथ निरीक्षण के दौरान एक महिला मुखिया प्रत्याशी के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह की पत्नी व मुखिया प्रत्याशी अंजू देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मुखिया प्रत्याशी होने के नाते मतदान के दिन अपनी निर्वाचन क्षेत्र चकहन पंचायत के मतदान बूथ का निरीक्षण करने अपने पुत्र विशाल कुमार सिंह के साथ बाइक से जा रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे सुरेश सिंह, अवधेश सिंह, संजय सिंह, राजू सिंह, रितेश सिंह, पंकज सिंह, अजय सिंह, टुनटुन कुमार सिंह, एवं सुरेश सिंह का नौकर पिंटू उर्फ लालू सभी एकराय होकर बाइक को रोककर धक्का दे दिए। तब तक सुरेश सिंह गंदी-गंदी गाली देते हुए बोले की साली को जान से मार दो। जिस पर राजू सिंह मुझे पकड़ लिए और मेरी कपड़ा फाड़ दिए जिससे मैं बेपर्दा हो गई। जिसका मेरा लड़का विशाल कुमार विरोध किया तो जान मारने की नीयत से उसके कनपटी पर बंदूक सटा दिए। इस दौरान पंकज सिंह ने गले से सोने का चेन छीन लिया। हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तब तक उपरोक्त सभी लोग मारपीट कर धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।