छपरा: इंडिया टॉप मॉडल विजेता रही सारण की सिमरन ने अम्बिका मंदिर में की पूजा अर्चना

0

छपरा: सारण जिले के कोठियां नरांंव निवासी सिमरण सिंह जो 2020 में स्टेट लेवल प्रतियोगिता में दक्षिण गुजरात टॉप मॉडल एवं 2021 मे इंडिया टॉप मौडल विजेता बन कर अपने गांव कोठियां के साथ सारण जिला एवं राज्य का नाम रौशन की हैं आज मां अम्बिका आमी के दरबार में पूजा अर्चना करने पहुंची थी। पूजा करने के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने परिवार के बारे में बताया की कैसे मध्यम परिवार में रहने के बाद भी मौडलिंग के क्षेत्र में समाजिक परेशानियों का सामना करते हुए माता पिता का मार्गदर्शन ही आगे बढ़ने में मुख्य भूमिका रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मूलतः गरखा प्रखंड के कोठियां गांव में पैतृक आवास एवं दिघवारा प्रखंड के मानुपुर में ममहर होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों में काफी हर्षोल्लास एवं खुशी है कि साधारण परिवार की बेटी मौडल के क्षेत्र में विजेता बन कर हम सभी का नाम रौशन की है। सिमरण के माता-पिता केन्द्र शासित प्रदेश दमन-दीव की राजधानी सिलवासा में रहते हैं जहां पिता राजकिशोर सिंह मौनटेज कम्पनी में सुपरवाइजर एवं माता सन्ध्या सिंह फैसन डिजाइनर की काम करती है।

दो भाई-बहनों में छोटी सिमरण को शुरू से ही एक्टिंग एवं डिजाइनर के क्षेत्र में रूचि होने के कारण आज मौडलिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में सफलता प्राप्त की है। सिमरण की हार्दिक इच्छा फेमिना मिस इंडिया बनकर विश्व सुंदरी का खिताब हासिल कर माता पिता के साथ जिला एवं राज्य का नाम रौशन करना है।