मशरक होकर गुजरेगी छपरा कचहरी गोमती नगर लखनऊ एक्सप्रेस

0

मशरक से छपरा जाने वालो के लिए शानदार ट्रेन

छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु तथा 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर दैनिक विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2021 से एवं 05113 गोमतीनगर-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर दैनिक विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन छपरा कचहरी से 19.20 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 19.52 बजे, मशरख से 20.17 बजे, दिघवा दुबौली से 20.43 बजे, गोपालगंज से 21.27 बजे, थावे से 22.00 बजे, तमकुही रोड से 22.37 बजे, दुदही से 22.53 बजे, पडरौना से 23.13 बजे, रामकोला से 23.33 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 00.10 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, बस्ती से 02.22 बजे, मनकापुर से 03.15 बजे, गोण्डा से 03.55 तथा बाराबंकी से 05.45 बजे छूटकर गोमतीनगर 06.35 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी दैनिक विषेश गाड़ी 28 जनवरी, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोमतीनगर से 21.10 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 21.48 बजे, गोण्डा से 23.30 बजे, मनकापुर से 23.54 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.48 बजे, गोरखपुर से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.35 बजे, पड़रौना से 04.10 बजे, दुदही से 04.30 बजे, तमकुही रोड से 04.45 बजे, थावे से 05.45 बजे, गोपालगंज से 06.00 बजे, दिघवा दुबौली से 06.42 बजे, मसरख से 07.10 बजे तथा मढ़ौरा से 07.38 बजे छूटकर छपरा कचहरी 08.40 बजे पहुॅचेगी।इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।