छपरा: मॉं समलेश्वरी फिलिंग सेंटर इसुआपुर के प्रांगण में शुक्रवार को किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें किसान सहायक तकनीकी प्रबंधक पिंटू कुमार ने किसानों को उन्नत खेती-बारी के बारे में जानकारी दी। साथ ही सरकारी योजनाओं तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की भी जानकारी दी। इस मौके पर फिलिंग स्टेशन के डीलर डॉ प्रतीक कुमार सिंह लाला द्वारा पौधों का वितरण भी किया गया। कंपनी से आए विक्रय पदाधिकारी विक्की कुमार ने कंपनी की पहल पर फिनो बैंक के द्वारा किसानों को बैंकिंग सुविधा दिए जाने की जानकारी दी।
इस मौके पर किसानों के लिए डीजल की होम डिलीवरी की शुरुआत भी की गई। साथ ही बताया गया कि किसानों को दी जाने वाली डीजल पेसो व माप-तौल विभाग से मान्यता प्राप्त है। वहीं किसानों की सुविधा के लिए कंपनी ने डीजल आर्डर की बुकिंग के लिए हेलो बीपीसीएल ऐप बनाया है। जिसके द्वारा बुकिंग करने पर डीजल की होम डिलीवरी कर दी जाएगी। इस मौके पर अकेला सुबोध, मन्ना सिंह, अमित सिंह, सरपंच जवाहर सिंह,जयप्रकाश सिंह, तीर्थराज पांडेय, विनोद चौबे, विश्वजीत चौहान समेत सैकड़ों किसान व उपभोक्ता मौजूद थे।