छपरा: रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व के प्रति किया गया जागरुक

0

छपरा: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर निर्वाचकों द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व के प्रति जागरुकता स्थापित करने के लिए मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति, नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए 25 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक की अवधि निर्धारित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस प्रतियोगिता को भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता डिवीजन द्वारा निर्वाचकों की रचनात्मकता एवं प्रतिभावान सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत आधार देने के लिए प्रारम्भ किया गया है। इसमें पाँच तरह की प्रतियोगिताएँ का आयोजन होगा, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता शामिल है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग समूह भाग ले सकेंगे । इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न श्रेणियों हेतु प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी सूचनाएँ, पोस्टर, दिशा-निर्देश, वीडियो इत्यादि का व्यापक प्रचार-प्रसार संचार के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रिन्ट मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉम के साथ-साथ बीएलओ के विभिन्न वॉटसएप ग्रुप, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी एवं अन्य संबंधित समूहों के सदस्यों के साथ साझा किया जायेगा ताकि प्रतियोगिता इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके। जिला स्तरीय स्वीप आईकॉन तथा पीडब्लूडी आईकॉन के वीडियो संदेशों को विभिन्न सोशल मीडिया एकाउंट व पेजों में अपलोड किया जायेगा। सभी जिला स्तरीय आइकन एक रिकॉर्डेड संदेश भेजेंगे जिसमें लोगों से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की जाएगी।

इसके साथ ही इसे जिले की वेबसाइट पर भी लिंक देकर अपलोड किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक पेज से इस संबंध में पोस्ट किये जा रहे कंटेट को भी जिला प्रशासन के सोशल मीडिया पेज द्वारा साझा व शेयर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा निर्वाचकों तक इस संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकें।

जिला स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूल प्रशासन को उक्त प्रतियोगिता में अधिकतम भागीदारी के लिए जोड़ा जायेगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में अधिकतम छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु निदेश दिया गया है। प्रतियोगिता के लिए अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों को विभिन्न उद्योग निकायों, कार्पोरेट हाउस, बैंक संस्थान, डाकघर, रेलवे, वोटर अवेयरनेस फोरम तथा अन्य सरकारी संस्थानों के साथ साझा किया जायेगा।