छपरा: सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोनपुर-पटना रेल खंड के भरपुरा पहलेजाघाट रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक रेल यात्री प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन से पटना जाने के लिए बैठा था । इसी बीच एक नंबर प्लेटफार्म से दूसरी सवारी गाड़ी पटना के लिए जैसे ही भरपुरा पहलेजाघाट स्टेशन से रवाना हुई वैसे ही प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी ट्रेन से एक यात्री उतर कर चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की जहां चलती ट्रेन को पकड़ने में असफल होने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर शुक्रवार को हो गई जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
इस घटना की जानकारी रेल जीआरपी को दी ।जहां रेल थाना अध्यक्ष जय सिंह टीयू ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक शव को कब्जे में लेते हुए लाश की पहचान करने की कोशिश की। जहां मृतक के पैकेट से निकाले गए कागजात से उसकी पहचान पटना जिले के 55 वर्षीय मोहन अग्रवाल पीराबहेर थाना के मखनिया कुआं निवासी स्वर्गीय बलदेव अग्रवाल के पुत्र के रूप में मोहन अग्रवाल की पहचान हुई । इस घटना के जनकारी मृतक के परिजनों को सूचना देकर शनिवार के दिन उसे पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को रेल थानाध्यक्ष ने अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया ।