भौतिक सत्यापन के बाद चंचलिया में 10 एवं माधोपुर में 7 नावों का परिचालन शुरू- सीओ
छपरा: जिले के तरैया प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं के मद्देनजर तरैया सीओ ने मंगलवार को 17 नावों का परिचालन शुरू करवाया। कई दिनों से स्थानीय लोगों की मांग हो रही थी की चारों तरफ पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित है। ऐसे में नाव का परिचालन आवश्यक हो गया था। प्राइवेट व सरकारी स्तर पर नाव चलाने की कवायद शुरू हो गई थी।
विज्ञापन
लेकिन आज भौतिक सत्यापन के बाद तरैया सीओ ने 17 नावों के परिचालन की स्वीकृति दे दी। जिसमें चंचलिया में 10 तथा माधोपुर में 7 नावों का परिचालन आज से प्रारंभ हो गया। तरैया सीओ अंकु गुप्ता ने बताई की इन नावों का लॉग बुक खोलते हुए उस पर सरकारी नाव का बोर्ड लगा दिया गया है। ताकि सभी लोग आसानी से नाव से आ जा सकें।