छपरा: मशरक में गरीबों का राशन कार्ड बना पंचायत चुनावी मोहरा

0

जरूर ध्यान रखें अभी राशनकार्ड बनाने का कोई भी आदेश प्रखंड़ कार्यालय के तरफ से नही है आप अफवाहों में न पड़ें

छपरा: ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक आते ही पंचायत प्रतिनिधि पद के दावेदारों ने जनता से जुड़ाव के लिए हमदर्द बन कर समस्याएं उठानी शुरू कर दी है।वही मशरक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राशनकार्ड बनाने का मामला चरम पर चल रहा है। राशनकार्ड बनाने के नाम पर शिविर लगा कर वोट के दावेदार चुनावी नैया पार लगाने की जुगत भिड़ा रहे हैं।प्रखंड के पंचायत में मुखिया पद के उम्मीदवार द्वारा अफवाह उड़ाकर राशनकार्ड बनाने का शिविर लगाया जा रहा है जिससे पंचायतों के वर्तमान प्रतिनिधि के पास शिकायतों का दौर भी शुरु हो गया है। जिससे वे परेशान हो गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायत चुनाव में अफवाहों का बाजार गर्म है गांवों में एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं का लाभ पाने लाभार्थी चुनावी मुद्दे होते हैं। पंचायत चुनाव नजदीक देख कर दावेदारों को जनता के सुख दु:ख नजर आने लगे हैं। इसलिए ग्रामीणों के हमदर्द बनने के लिए दावेदार जोर आजमाइश कर रहे हैं। कोई दावेदार लाभार्थियों को पेंशन, हैंडपंप व आवास दिलाने के वादे कर रहा है तो कोई सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड बनाने का फार्म जमा करने लगें हैं। जो पूरी तरह से फर्जी हैं।मामले में प्रखंड़ प्रशासन ने भी स्पष्ट बताया है कि राशन कार्ड बनाने का अभी कोई प्रस्ताव सरकार के तरफ से नहीं आया है। यदि आएगा भी तो उसकी विधिवत लेटर निकाल सभी को जानकारी दी जाएंगी।