छपरा: आतिशबाजी के लिए भारी मात्रा में दुकानों में बेचने के लिए रखे पटाखे अब दुकानदारों को खतरे से खाली नहीं साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकानों में रख रहे भारी मात्रा में पटाखों पर अब खैर नहीं इस पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के विभिन्न दुकानों में अवैध रूप से भारी मात्रा में रख रहे पटाखों के विरुद्ध रिविलगंज अंचलाधिकारी संगीता कुमारी व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया इस अभियान में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई,
हालांकि पटाखों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस प्रशासन के इस छापेमारी अभियान में दुकानों से कुछ खास पटाखें बरामद नहीं हो पाए। मालूम हो कि बीते दिनों खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गाँव में अवैध रूप से चल रहे पटाखे फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके के बाद जिले की पुलिस प्रशासन अलर्ट है साथ ही जगह-जगह अवैध रूप से चल रहे पटाखे फैक्ट्रियों तथा दुकानों में भारी मात्रा में रख रहे पटाखें के विरुद्ध पुलिस की करवाई लगातार जारी है।