छपरा: पुलिस सप्ताह के तहत मशरक के राजापट्टी हाई स्कूल खेल मैदान में खेलो बिहार पुलिस के पुलिस बनाम मीडिया-प्रतिनिधि के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। पुलिस टीम के कप्तान थानाध्यक्ष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया-प्रतिनिधि टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट गवाकर 146रण बनाये। जबाबी पारी खेलते हुए पुलिस टीम 6विकेट के नुकसान पर ही मैच जीत लिथा। मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम के अविनाश कुमार को दिया गया।
विजेता टीम के कैप्टेन थानाध्यक्ष राजेश कुमार को बड़ा टाॅफी तथा उपविजेता मीडिया-प्रतिनिधि टीम के कैप्टेन व अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह को मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू, डुमरसन मुखिया बच्चालाल साह, अजीत सिंह एवं इम्तेयाज खान संयुक्त रूप से दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करना, पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को खत्म करना और पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। मौके पर स्थानीय मुखिया अशरफ अली, धर्मेंद्र मांझी, छोटा संजय, रंजन कुमार, एसआई ओमप्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, साहेब हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।