छपरा: मशरक में समाजिक कार्यकर्ता बृजकिशोर यादव ने दर्जनों लोगों के साथ ली कोरोना वैक्सीन

0

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बृजकिशोर यादव ने दर्जनों युवाओं के साथ पीएचसी मशरक में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बृजकिशोर यादव ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र हथियार वैक्सीन ही है पर गांवों में अफवाह के चलते वैक्सीन लेने वाले डर रहें हैं पर अब उन्हें जागरूक किया जा रहा है तों वैक्सीन लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सभी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें और कोशिश करे कि आपके आसपास के जो लोग वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नही लिए हैं उन्हें जागरूक कर वैक्सीन दिलवाने में मदद करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि पीएचसी और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षित तरीके से कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। सभी लोग गांवों में लग रहे कैम्प में जाकर वैक्सीने जरूर लें। वैक्सीनेशन की प्रकिया लगातार चलाई जा रही है।साथ ही एक-दूसरे से शारीरिक दूरी का पालन करें। घर से बाहर मास्क लगाकर निकले, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ना जाएं। दूसरों द्वारा फैलाई गई अफवाह से दूर रहें तथा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें