छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनौली गांव में ग्रामीण मुख्य सड़क पर जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर उतर जलजमाव के बीचो बीच खड़े हो सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंच जल जमाव से डूबी क्षतिग्रस्त सड़क का जायजा लिया।सीओ ललित कुमार सिंह ने तत्काल एक पंचायत बैठाकर मामलेे में समाधान का प्रस्ताव का मामला सामने रखा और मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार, मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू की अध्यक्षता में इस समाधान का उपाय खोजा गया।
वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया मुख्य ग्रामीण सड़क के दोनों तरफ से सड़कों की जमीन पर कब्जा कर लोगों द्वारा अपने अपने दरवाजे को उचा कर लिया गया है वही सड़क बीचों जर्जर हो चुका है। लगातार हो रही बारिश से सड़क पर पानी लग गया है जिसमें आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सभी की सहमति नाला निर्माण की हुई पर मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा कर बाउंड्री वॉल बना लिया गया है जिस पर नाला बनाना असंभव है।यदि इस टोले के लोग सहमति बनाए तों नाला का निर्माण किया जा सकता है। मामलेे में गांव वालों की सहमति नही बनते देख अगले दिन मामले में समाधान करने की बात बताई गई।