छपरा: ग्रामीण सड़क पर जलजमाव से परेशान ग्रामीणों के प्रदर्शन पर सीओ और थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनौली गांव में ग्रामीण मुख्य सड़क पर जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर उतर जलजमाव के बीचो बीच खड़े हो सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंच जल जमाव से डूबी क्षतिग्रस्त सड़क का जायजा लिया।सीओ ललित कुमार सिंह ने तत्काल एक पंचायत बैठाकर मामलेे में समाधान का प्रस्ताव का मामला सामने रखा और मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार, मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू की अध्यक्षता में इस समाधान का उपाय खोजा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया मुख्य ग्रामीण सड़क के दोनों तरफ से सड़कों की जमीन पर कब्जा कर लोगों द्वारा अपने अपने दरवाजे को उचा कर लिया गया है वही सड़क बीचों जर्जर हो चुका है। लगातार हो रही बारिश से सड़क पर पानी लग गया है जिसमें आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सभी की सहमति नाला निर्माण की हुई पर मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सड़क किनारे सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा कर बाउंड्री वॉल बना लिया गया है जिस पर नाला बनाना असंभव है।यदि इस टोले के लोग सहमति बनाए तों नाला का निर्माण किया जा सकता है। मामलेे में गांव वालों की सहमति नही बनते देख अगले दिन मामले में समाधान करने की बात बताई गई।