छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव स्थित छठ घाट के समीप गुरुवार की रात्रि में डबरा नदी का बांध टूटने से इसुआपुर व तरैया प्रखंड के कई गांवों में नदी का पानी फैल गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण पहले से ही नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था और लोगों के खेतों में पानी भरा हुआ था। जिस कारण कई ग्रामीण सम्पर्क सड़कें टूट गई थी और इधर डबरा नदी का बांध टूटने से पानी और तेजी से फैल गया।
जिस कारण इसुआपुर प्रखंड के छपिया, तरैया प्रखंड के बगही, पोखरेड़ा, चैनपुर नहर के पश्चिम, गलीमापुर, तरैया के खराटी गांव में नदी का पानी प्रवेश कर गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसलें पहले ही डूब चुकी थी और बची हुई फसले डबरा नदी का बांध टूटने से अब बर्बाद हो रही हैं। स्थानीय मुखिया सुनील चौरसिया ने इसुआपुर सीओ को बांध टूटने की सूचना दिया तथा अंचलाधिकारी से टूटे बांध की मरम्मती कर नदी के पानी के बहाव को बंद करने की मांग की है, ताकि लोगों की फसलें व घरों में पानी प्रवेश करने से बचाया जा सकें।