छपरा: नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र में गंदगी का यत्र-तत्र ढ़ेर

0

छपरा: सारण जिला के एकमा प्रखण्ड में तीन पंचायतों क्रमशः एकमा, हंसराजपुर व भरहोपुर पंचायतों को मिलाकर नगर पंचायत एकमा बाजार नामकरण कर दिया गया है और इसका मुख्यालय एकमा प्रखण्ड सह अंचल परिसर में स्थापित तो कर दिया गया है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते एकमा बाजार,रेलवे स्टेशन परिसर,अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय,

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के आस-पास,सब्जी मण्डी,मीट- मछली मण्डी,सिनेमा हाँल के इधर-उधर, हंसराजपुर मोड़ आदि सार्वजनिक स्थानों पर यत्र-तत्र गंदगी का ढ़ेर लगा रहता है. जब नगर पंचायत के मुख्यालय क्षेत्र में ही सार्वजनिक स्थानों की यह नारकीय स्थिति है, तब नगर पंचायत के हंसराजपुर या भरहोपुर क्षेत्रों की गंदगी की स्थिति का ज़िक्र करना निरर्थक ही होगी. कूड़े का उठाव होता नहीं.अगर कहीं -कहीं उठाव होता भी है,तो उसे कहीं भी फेंक कर ड्यूटी बजा दिया जाता है.

सफाई के लिए सरकार मोटी रकम मुहैय्या कराती है.वाहन,स्टाँफ भी लगे हैं.फिर भी,इस क्षेत्र की गंदगी यत्र-तत्र परिलक्षित ही होती है. नगर पंचायत एकमा बाजार की नारकीय हालत को लेकर क्षेत्र के लोग काफी चिंतित व परेशान रहते है. विधायक, सासंद व नगर पार्षद क्षेत्र की आम जनता की दुर्दशा को देख कर और सून कर कि:कर्तव्य विमूढ़ बने हुए है.