छपरा: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में रविवार की रात चूल्हे की चिनगारी से लगी में बिंदेश्वरी राय का करकटनुमा घर जलकर राख हो गया .अगलगी की इस घटना में कपड़े, अनाज ,बर्तन सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए .बताया जाता है कि रविवार की रात खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे .इसी बीच रात साढ़े नौ बजे चूल्हे से निकली चिनगारी के कारण बिंदेश्वरी राय के करकटनुमा घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया .
घटना के समय गहरी नींद में सोये घरवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी . घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण दौड़े एवं घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .हालांकि तबतक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था .अगलगी की इस घटना में बिंदेश्वरी राय के घर के सभी सामान जलकर राख हो गए .
इस बीच घटना की जानकारी होते ही नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँचे एवं पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया .इस बीच पीड़ित परिवार को कोई सरकारी सहायता नही मिली है जिससे पीड़ित परिवार ठंढ़ के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है .सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि अंचल कर्मियों को क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है .