छपरा: वैक्सीन के लिए सलीमापुर में ग्रामीणों का हंगामा, जमकर चली कुर्सियां

0

छपरा: कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जुटी भीड़ ने बुधवार को मढौरा व अमनौर में हंगामा कर दिया। इससे अफरातफरी मच गयी। मढ़ौरा के सलीमापुर में बुधवार को ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान यहां जमकर कुर्सियां भी चलाई गईं। वैक्सीन के लिए लाइन में खड़े करीब दो हजार लोग की भीड़ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे किंतु यहां वैक्सीन मात्र 500 लोगों के लिए ही था। इस बात का पता चलते ही सभी लोग आपस में ही उलझ गए और उसके बाद तू-तू, मैं-मैं करते हुए जहां टीका लग रहा था वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के पास पहुंच गये। वहां हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां भी फेंकी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस व हेल्थ मैनेजर को दी सूचना

स्थिति को अनियंत्रित होते देख टीकाकरण के लिए वहां पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने मढ़ौरा हेल्थ मैनेजर को इसकी सूचना दी जिसके बाद स्थिति की नजाकत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने गौरा ओपी पुलिस और स्थानीय मुखिया को इस बात की जानकारी दी। इस हंगामे की सूचना पाकर वहां पहुंची गौरा ओपी पुलिस और स्थानीय मुखिया की अपील भी उग्र ग्रामीणों पर बेअसर दिखाई दे रही थी । काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण स्थानीय मुखिया और पुलिस की बात को माने और तब कुछ देर के बाद फिर से यहां टीकाकरण आरंभ किया जा सका।