छपरा:- वर्दी पहनने की चाहत पड़ी महंगी, जेल की हवा खा रहे है सारण के दो युवक

0

छपरा: बिहार पुलिस में नौकरी की चाहत लेकर छपरा से दरभंगा पहुंचे दो मुन्ना भाई परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े गए। प्रशासन ने आरोपी इन दोनों परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कदाचार अधिनियम और 420 के तहत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरभंगा में आरक्षी चालक पद के लिए लिखित परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान दरभंगा के रोज पब्लिक स्कूल में दोनों परीक्षार्थी को गार्ड ने ब्लूटूथ के जरिये नकल करते पकड़ा। उनके पास से दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस भी बरामद किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाद में दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। दोनों युवकों की पहचान सारण जिले के डुमरी छपिया गांव निवासी मेघनाथ सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह जिसका अनुक्रमांक‌ 7712130436 एवं सारण जिला के खड़ीका गांव निवासी तारकेश शर्मा के पुत्र कमलेश कुमार शर्मा जिसका अनुक्रमांक 7712130424 बताए जाते हैं। आपको बता दे कि दरभंगा के एसडीओपी अनोज कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस से नकल करने वाला परीक्षार्थी छपरा का है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।