छपरा: कल्याण पंचायत के वार्ड संख्या-15 खोरीपाकड़ गोविंद गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नलजल कार्य कर रहे मजदूर तथा वार्ड सदस्या के साथ गाली -गलौज , मारपीट व कार्य को बंद कराने का मामला सामने आया है । इस मामले में वार्ड सदस्या गायत्री देवी ने बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर जानमाल की गुहार लगायी है। शिकायत पत्र में बताया है कि बुधवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्राम वार्ड सभा में चयनित जमीन पर जहां बोरिंग हो चुका है। जहां लेबर मिस्त्री पानी टंकी भवन निर्माण कार्य कर रहा था कि गांव के हीशकुछ लोग पहुंचे हो हंगामा कर कार्य को रोक दिया । इधर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
विज्ञापन