परवेज अख्तर/सिवान : लोक आस्था का महान पर्व को मंगलवार की शाम श्रद्धालु विभिन्न नदी घाटों पर पहुंच अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य देंगे। इसको लेकर श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न छठ घाटों की सफाई तथा सजावट अंतिम चरण में है। इसी क्रम में सिसवन, दरौली, रघुनाथपुर, गुठनी मैरवा, भगवानपुर, लकड़ी नबीगंज,आंदर, अर्कपुर, खे़ढांय, बसंतपुर, जीरादेई आदि जगहों पर छठ घाट की सफाई में एड़ी चोटी एक किए हुए हैं। बसंतपुर कबीर कुंज तथा राम जानकी मंदिर के पास छठ घाट, की सफाई अंतिम चरण में है। महंथ अनुपम दास, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,गांधी सेवा न्यास के अध्यक्ष श्रीकृष्ण साह, कोषाध्यक्ष कनवर लाल, अरुण सिंह, हाकिम सिंह ने इन घाटों का निरीक्षण किया। रालोसपा के राज्य परिषद सदस्य श्रीराम कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के पकड़ी बंगाली छठ घाट की सफाई की जा रही है। हसनपुरा प्रखंड के तेलकथू पंचायत के सुरूहुरीडीह स्थित घाट की साफ-सफाई अंतिम चरण में है। साफ-सफाई करने वालों में छोटेलाल यादव, संतोष यादव,उमेश साह, वीरेंद्र राम, प्रमोद राम, शिवनाथ राम, अनिल यादव, शिवजी यादव, शंभू पंडित, परशुराम यादव, पारसनाथ राम,संजय राम, आसलाल राम, शिवजी पंडित, बासदेव राम,दिनेश राम, राकेश आदि शामिल हैं। पचरुखी प्रखंड मुख्यालय समेत बड़कागांव, सहलौर, तरवारा, बड़हरिया यमुनागढ़, लकड़ी नबीगंज, मदारपुर किशुनपुरा, डुमरा आदि जगहों पर श्रद्धालुओं ने छठ घाट की सफाई एवं रंगरोगन करने में व्यस्त देखा गया।
पदाधिकारियों ने किया छठ घाट का निरीक्षण
छठ घाट की सफाई के अलावा पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी छठ घाट की तैयारी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी तथा सीओ रामानंद सागर, प्रखंड प्रमुख शहनाज खातून, उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा आदि ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण पचरुखी बजार शिव मंदिर स्थित छठ घाट समेत अन्य घाटों का निरीक्षण किया। वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार सिह ने भी लोगों से सफाई मे सहयोग एवं शांतिपूर्ण माहौल मे पूजा मनाने की अपील की। महाराजगंज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में छठ घाट सज धज कर तैयार हो गए हैं। घाटों पर छठव्रतियों के लिए पंडाल, लाइट आदि की व्यवस्था की गई है। सोमवार को विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार,एएसपी संजय कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह आदि ने कई घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
विधायक ने किया छठ घाट का उद्घाटन
महाराजगंज प्रखंड के छोटका टेघ़डा नदी पर करबला के पास चौदहवें वित्त आयोग के अंतर्गत स्थानीय विधायक हेमनारायण साह, मुखिया डॉ. राजाराम राय ने फीता काट कर छठ घाट उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस जगह घाट नहीं होने से छठव्रतियों को काफी परेशानी होती थी। घाट बन जाने से लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में जहां छठ घाट नहीं है वहां छठ घाट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस अवसर पर मुखिया सुनीता देवी, संजय कुमार, अयूब मियां, सुदर्शन प्रसाद आदि उपस्थित थे।