परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में लोक आस्था और सूर्योंपासना का महार्व छठ पूजा सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान छठ गीतों से वातावरण छठमय बना रहा। इस मौके पर छठ व्रतियों के साथ उनके स्वजनों ने भी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा छठ व्रतियों ने अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के बाद पारण कर चार महापर्व छठ पूजा का समापन किया। मौके पर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लेने का सिलसिला देर तक चलता रहा। छठ घाटों पर आकर्षक सजावट की गई थी तथा भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गूंजता रहा। जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय समेत डुमरा, मदारपुर, लखनौरा, किशुनपुरा, पड़ौली, लछुआ आदि गांवों में छठ घाटों पर छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की।
इसके अलावा बसंतपुर, शहरकोला, कुमकुमपुर, बसांव, भगवानपुर, ब्रह्मस्थान, लहुरी कौड़िया समेत आदि गांवों में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके अलावा मैरवा प्रखंड मुख्यालय समेत बड़कागांव, कविता, सेवतापुर, जीराेई के जामोपुर, ठेहपां, विजयीपुर, आंदर प्रखंड समेत, बरवां, असांव, पचबेनिया, बंगरा, जयजोर, सहसरांव, महाराजगंज शिवदह पोखरा, सिहौता बंगरा, पोखरा, तक्कीपुर, अफराद, बड़हरिया, चौकीहसन, यमुनागढ़, मथुरापुर, सदरपुर, सुंदरीपुर, दारौंदा, रुकुंदीपुर, बगौरा, सतजोड़ा, पिनर्थु खुर्द, भीखाबांध, बालबंगरा, हुसैनगंज, बड़रम, हरिहांस, फरीदपुर, हसनपुरा, रजनपुरा, शिवाला घाट, उसरी , शेखपुरा, सिसवन, भीखपुर, ग्यासपुर, कचनार, चैनपुर, गंगपुर सिसवन, रघुनाथपुर, नरहन, राजपुर, टाड़ी, गुठनी, तीरबलुआ, सोहागरा, पचरुखी, तरवारा, बड़कागांव, मखनुपुर, नौतन, मुरारपट्टी, कीलपुर, ठाकुर के रामपुर, गोरेयाकोठी, दरौली प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। उसके बाद पारण कर इस चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन किया। ज्ञात हो कि यह चार दिवसीय अनुष्ठान 28 अक्टूबर को नहाय खाय, 29 अक्टूबर को खरना, 30 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य तथा 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य के साथ अर्घ्य दिया गया।