मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास में मनाई दिवाली, पूरे परिसर को दीये से सजाया, देखें तस्वीरें

0

पटना: देशभर में आज दीपों के त्योहार दीपावली की धूम है. लोग रोशनी के इस त्योहार को अपनों के साथ मनाने में लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सरकारी आवास पर दिवाली मनाई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दिवाली के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में खुद ही जगह-जगह दीया जलाकर रखा. इस दौरान पूरा परिसर दीये की रोशनी से जगमग हो उठा.

nitish with his son

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे भी मौजूद थे. इस तस्वीर में दाहिने साइड से पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार ही हैं. वहीं मौके पर कई और लोग भी मौजूद थे. इस दौरान सबने मिलकर दिवाली मनाई.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली की शुभकामना भी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर संदेश दिया, “प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.”

नीतीश कुमार ने दिवाली के दिन लोगों से अपील की और कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना आवश्यक है. कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.