पटना: आज देश भर में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. वहीं बहने अपनी भाई के लम्बी आयु की कामना करती है. इसी कड़ी में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी बहन उषा देवी से राखी बंधवाने उनके घर पहुंचे और अपनी कलाई पर राखी बंधवाई।
बताते चलें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीन बहनें है, जिनके नाम उषा देवी, इंदु देवी और प्रभा देवी हैं. वहीँ मुख्यमंत्री के एक भाई भी है. जिनका नाम सतीश कुमार है, जो पेशे से किसान है।
इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के राजधानी वाटिका पहुंचे और वहां पीपल वृक्ष को राखी बांधकर बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के तहत पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. उन्होंने कहा की 2012 से ही हमलोगों ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसी कड़ी में जल,जीवन और हरियाली अभियान की भी शुरुआत की गयी है।