मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीवान में हेलीकाप्टर से उतर कर सीधे पहुंचे सुपौली, गर्मजोशी के साथ ग्रामीणों ने किया स्वागत

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
समाधान यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सिवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत सुपौली व महाराजगंज प्रखंड के सोनवर्षा गांव में पहुंचकर विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से सीएम का हेलीकाप्टर शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित पुलिस लाइन में पहुंचा। जहां जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, डीजीपी राजविंदर सिंह भट्ठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला छाेटपुर-चांप एनएच होते हुए पचरुखी प्रखंड के सुपौली गांव पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री ने वार्ड वार्ड 8, 9, 10 व 13 टोला/महादलित टोला में संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं महाराजगंज प्रखंड के हजपुरवा पंचायत के सोनवर्षा गांव में अवस्थित मदरसा अरबिया नइमिया का भी निरीक्षण किया। मदरसा में रह रहे बच्चों से जानकारी भी प्राप्त की। इसके बाद गांव में संचालित योजनाओं का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से जानकारी ली। साथ ही सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण भी किया। सीएम के आगमन काे लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में थे। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो, इसलिए हर प्वाइंट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसके बाद सीएम का काफिला अतिथि गृह पहुंचा, जहां अल्प विश्राम व भोजन के बाद टाउन हाल में जीविका दीदियों से संवाद भी किए। इसके बाद समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके बाद वे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचकर पटना के लिए प्रस्थान कर गए।