मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे जेडीयू कार्यालय, राज्यसभा चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

0

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जेडीयू कार्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता भी पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं. राज्य सभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार की पार्टी के नेताओं के साथ बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि आज राज्यसभा चुनाव को लेकर फैसला हो सकता है. बता दें कि बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है. इसे लेकर लगातार बैठकों को दौर जारी है, लेकिन सीटों को लेकर फैसला अब तक नहीं हुआ है. ऐसे में रोज नई अटकलें सामने आती रहती हैं. शुक्रवार को पटना में जेडीयू की बैठक हुई, लेकिन नाम पर फैसला नहीं हुआ. कई बार मुख्यमंत्री से भी जब मीडिया ने सवाल पूछा तो वो भी पार्टी फैसला करेगी कह कर टाल गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर, आरा में शुक्रवार को एक शादी समारोह में अरसे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके पुराने सहयोगी व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की मुलाकात हुई. दोनों यहां के एक रिसोर्ट में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंचे थे. कई माह से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिकारिक तौर पर मुलाकात नहीं होने की चर्चा को विराम लगा. शादी के दौरान मुख्यमंत्री और आरसीपी सिंह एक ही सोफा पर बैठे नजर आए. दोनों नेताओं के बीच मंत्री अशोक चौधरी बैठे दिखे. इस दौरान सबकी नजरें इन दोनों नेताओं पर ही थी, लेकिन दोनों के बीच की दूरी साफ दिख रही थी.

आरसीपी सिंह का गोलमोल जवाब

गौरतलब है कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह की सीट जून में खाली होने वाली है. पार्टी उन्हें दोबारा भेजेगी या नहीं इस पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. रविवार को इसपर फैसला आने की उम्मीद है. वहीं, इसको लेकर आरसीपी सिंह भी गोलमोल जवाब देते रहे हैं. पत्रकारों ने कुछ दिन पहले जब उनसे सवाल किया था कि क्या आपको पार्टी दोबारा भेज रही है? इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि ये सब कहने की चीज होती है. हमको क्या पता है कि जा रहे हैं या नहीं जा रहे हैं. मुख्यमंत्री या पार्टी अध्यक्ष से इस बारे में कुछ बात हुई है? इस पर कहा- “आपको इससे क्या मतलब? अभी नोटिफिकेशन हुआ है. 24 तारीख से नॉमिनेशन होगा.