बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नालंदा में पैर छूने के दौरान सीएम के सामने हुआ धमाका

0

पटना: नालंदा स्थित सिलाव के गांधी हाई स्कूल में CM नीतीश कुमार के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ब्लास्ट हो गया। विस्फोट कार्यक्रम स्थल में CM से महज 15-18 फीट दूरी पर हुआ। विस्फोटक की क्षमता कम आंकी जा रही है। कुछ लोग इसे पटाखा बता रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार के नालंदा में जन संवाद कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने की कोशिश की गई। कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिल रहे नीतीश कुमार के पैर छूने के बहाने से एक युवक आगे बढ़ा और उनके नजदीक पटाखा फोड़ दिया। गनीमत कहे कि पटाखा नीतीश कुमार से थोड़े दूर गिरा। इससे कारपेट जल गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।

सीएम नीतीश जनसंवाद यात्रा को लेकर पहुँचे सिलाव के नानंद गांव। जदयू नेता अली मुखिया व उमेश प्रसाद की अगुआई में सीएम का किया स्वागत। सीएम के सुरक्षा में फिर से हुई चूक। सिलाव में जनसंवाद यात्रा के दौरान पंडाल के अंदर सरफिरे ने फोड़ा पटाखा। मची भगदड़।सरफिरा हुआ गिरफ्तार। सिलाव थाना की है घटना।