पचरुखी के सरौती गांव में सड़क दुर्घटना में बालक की मौत

0
sadak durghantana

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सरौती गांव में अनियंत्रित बाइक से एक मासूम बालक की मौत हो गई. घटना रविवार शाम की बताई जाती है. जब सरौती गांव में एक बाइक सवार ने गांव के ही एक सात वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दिया. जिसके गंभीर स्थिति इलाज के लिये पचरुखी लाया गया. जहां उसकी स्थिती गंभीर देख डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के बाद उसे परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई. बच्चे की मृत्यु की खबर गांव में जैसे ही लोगों को मिली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के माता पिता रोने बिलखने लगे. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल दलबल वहां पहुंच कर स्थिती को नियंत्रित किया. मृतक आदित्य कुमार के पिता अनिल कुमार खरवार है. मृतक भाई बहनों में चौथे नम्बर का था. बाइक सवार भी सरौती गांव का ही अरुण राम बताया जाता है. समाचार लिखे जाने तक थाने में आवेदन परिजन द्वारा नहीं दिया गया है