मामा के घर जा रहे बच्चे की पानी में डूबने से मौत, कोहराम

0

गोपालगंज जिला स्थित बैकुंठपुर थाना अंगतर्गत हकाम का है निवासी

परवेज अख्तर/सिवान :- बुधवार को लकड़ी नबीगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत अंतर्गत धानुक टो निवासी परमा महतो का 12 वर्षीय नाती बाढ़ के पानी में बह गया. काफी खोजबीन के बाद गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने उसके शव को बरामद कर स्थानीय थाना एवं अंचलाधिकारी को सूचित किया. ज्ञात हो कि अंकित कुमार गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत हकाम गांव का रहने वाला था. उसके पिताजी परदेस में लॉकडाउन के वजह से फंसे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

माता रिंकू देवी अपने तीन बच्चों के साथ मायके खवासपुर में रहती है. पिता के घर में बाढ का पानी प्रवेश होने के चलते घर के लोग सारा सामान लेकर नहर के बांध पर जा रहे थे. सबसे पीछे अंकित भी कुछ सामानों के साथ था. गड्ढे में पैर फिसलने के चलते वह डूब गया. साथ में चलने वाले किसी भी व्यक्ति ने डूबते हुए नहीं देखा. शाम होने के बाद अंकित की खोज होने लगी. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया.

गुरुवार की सुबह उसका शव पानी में तैरता नजर आया. स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शव को पानी से बाहर निकाला. शव को देखते ही नाना परमा महतो, भरत महतो, माता रिंकू देवी, बहन अंजली कुमारी, भाई बिट्टू कुमार दहाड़ मारकर रोने लगे. यह दृश्य देख उपस्थित जनसमूह के आंखों में आंसू छलकने लगे. मौके पर ओपी पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.