परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के पड़ौली शाह टोला महादलित बस्ती में एक छह माह के बच्चे का अपहरण कर लिए जाने की शिकायत स्थानीय निवासी कोनिल राम ने लकड़ीनबी गंज ओपी में की। कोनिल ने अपने पुत्र रीतीश कुमार के अपहरण का आरोप पड़ोसी राजू राम पर लगाया। मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी और बच्चे की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। रविवार की शाम पुलिस ने अपहरणकर्ता को मदारपुर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्चे को बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर काली मंदिर के पीछे से एक मकान से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार राजू राम के दुधमुंहे पुत्र रीतीश कुमार उर्फ मुर्गा बाबू (छह माह) खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर चला गया। काफी खोजबीन के बाद जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने राजू के मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया। इस कारण उससे बात नहीं हो पाई। इसके बाद राजू राम ने रविवार की सुबह मोबाइल ऑन कर परिजन तथा पुलिस को कभी जामो थाना क्षेत्र के मुसेहरी में तो कभी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ में अपना पता बता पुलिस को चकमा देने की कोशिश की। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मां रह-रहकर बेसुध हो जा रही थी। इस संबंध में बच्चे का बड़े पिता सुनील राम ने थाने में आवेदन देकर राजू राम पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए नामजद किया। वहीं छापेमारी को निकली पुलिस ने देर शाम राजू को मदारपुर से गिरफ्तार कर लिया। मामले में ओपी प्रभारी रवींद्रपाल ने बताया कि राजू राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
छह माह के दुधमुंहे बच्चे का अपहरण, 26 घंटे में अपहरणकर्ता को दबोचा
विज्ञापन