परवेज अख्तर/सिवान : असांव के चेमनी मालिक से एक युवक द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में असांव थाना के डेहुरा गांव निवासी चेमनी मालिक जगन्नाथ चौहान ने बुधवार को सिवान में कोर्ट परिवाद दायर के आधार पर असांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि रामपुर उद्योग गांव निवासी ओमप्रकाश साह ने डेढ़ साल पहले मुझसे छह लाख रुपया लेकर जालसाजी किया है। वर्ष 2017 के सितंबर माह के पांच तारीख को दो लाख एवं चार लाख रुपए चेक द्वारा दिया था। उन्होंने कहा है कि ओमप्रकाश साह ने मुझसे कहा कि मुझे रुपये की अति आवश्यकता है। एक दो महीने में रुपये वापस कर दूंगा। मैं इस पर विश्वास कर इसके पत्नी के नाम से एक बार दो लाख एवं एक बार चार लाख का चेक दे दिया दिया। बाद में दिए समय पर जब रुपये मांगने गया तो उसके द्वारा कहा गया कि 1 माह से 2 माह के अंदर दे दूंगा। इसी तरह करते-करते डेढ़ साल बीत गए,लेकिन मुझे रुपये नही मिला। असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चिमनी मालिक ने कराई लाखों रुपए की जालसाजी की प्राथमिकी
विज्ञापन