चिराग ने CM नीतीश पर कहा-जो सीएम मैटेरियल नहीं है, पीएम और प्रेसिडेंट कैसे हो सकता है

0

पटना: लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस को लेकर तंज कसा है. चाचा पशुपति पारस को लेकर सवाल हुआ तो, चिराग पासवान चाचा की फिरकी लेने पर उतारू दिखे. पशुपति पारस से जुड़े हर सवाल पर चिराग पासवान मजाक उड़ाते दिखे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पशुपति पारस के उस बयान को लेकर सवाल हुआ, जिसमे पशुपति पारस ने जीवन भर NDA के साथ रहने की कसम खाई थी तो चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस की फिरकी लेते हुए कहा कि चाचा परिवार के साथ तो नहीं रहे NDA के साथ वायदा निभायेंगे, देखना होगा. मोदी उनके भगवान हैं, इस पर चिराग ने कहा कि इतनी जल्दी भगवान बदलना ठीक नहीं है. कुछ दिन पूर्व मेरे पिताजी, उनके भगवान थे तो फिर इतनी जल्दी जल्दी अपने भगवान को बदलने से विश्वास करना मुश्किल हो जाता है।

दरअसल, चिराग पासवान हाजीपुर में JDU नेता के घर निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. चिराग पासवान JDU नेता के साथ बर्थडे सेलेब्रेट करते दिखे. सवालों का दौर शुरू हुआ तो चाचा के मजाक उड़ाते रहे. वहीं जब बात CM नीतीश तक पहुंची और चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से अपने चिर परिचित खुंदक वाले अंदाज में कहा कि जिनमें CM वाला कोई मटेरियल नहीं दिखा वो PM मटेरियल से राष्ट्रपति मटेरियल तक पहुँच गए।

चिराग पासवान ने कहा की राष्ट्रपति उम्मीदवार की चर्चा वाली खबर से ये साबित होता है कि नीतीश कुमार कुर्सी के लालची हैं. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात और बड़ी संख्या में बिहारी छात्रों के फंसे होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहारी छात्रों को लेकर चिंता है. चिराग ने कहा कि विदेश मंत्री को चिट्ठी लिख यूक्रेन में फंसे छात्रों ख़ास कर बड़ी संख्या में फंसे बिहारी छात्रों को सुरक्षित निकालने की चिंता जाहिर की है।