चोरी की घटना का उद्भेदन करने पहुंची फोरेंसिक टीम ने की जांच

0
ghatna

परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर नई बस्ती स्थित एक बंद मकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद चोरी का उद्भेदन करने पटना से फोरेंसिक टीम बुधवार की दोपहर पहुंची। यहां फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ब्रज बिहारी सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम ने घर में घंटों जांच कर फिंगरप्रिंट के निशानों को इकट्ठा किया। फोरेंसिक टीम के अधिकारियों से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार किया। लेकिन इस बात के सूत्र दिए कि चोरों ने कई जगह अपने निशान छोड़ दिए हैं, जिससे उन्हें पकड़ने में आसानी होगी। इधर चोरी के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के उद्भेदन को ले तेजी से कार्य पर संतोष जाहिर किया गया। मकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि ओपी प्रभारी द्वारा बोला गया था कि फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी में आसानी होगी। जांचोपरांत ओपी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद जो सुराग दिए गए हैं, उससे चोरों की गिरफ्तारी में काफी मदद मिलेगी। बता दें कि 14 फरवरी की रात स्थानीय निवासी विजय कुमार के मकान में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था, विजय कुमार कटिहार में कृषि विभाग में काम करते हैं। परिवार के अन्य सदस्य मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता जबकि विजय कुमार कटिहार गए थे। वहीं चोरों ने मोहल्ले के सभी मकानों के मुख्य गेट को बाहर से बंद कर दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali