सिवान| आज सुबह होते ही सिवान शहर के टाउन हॉल मे कोऑपरेटिव का चुनाव शुरु हो गया। चुनाव के चलते पूरे शहर में दिनभर जाम लगा रहा। इधर श्रीनगर से लेकर jp चौक तक वाहनों का जाम लग रहा। जाम के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खास करके ऑफिस आने जाने वाले लोगों को, क्योंकि 10:00 बजते हैं सभी लोग अपने ऑफिस आने के लिए घर से जैसे नहीं निकले सड़क पे आते ही जाम को देखकर सब के पसीने छूट पड़े। स्कूल कॉलेज शहर को भी जाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना। पड़ा हालांकि प्रशासन की तरफ से जाम से निपटने की पूरी व्यवस्था की गई थी। DM महेंद्र कुमार और SP नवीन चंद्र झा मतदान केंद्र के दिन भर गश्ती करते रहे। खबर मिलने तक चुनाव शांतिपूर्वक चल रहा था।
यह भी पढ़े- पप्पू की हत्या में प्रयुक्त हुई अपाची बाइक बरामद
चुनाव को लेकर पीसीसीपी,स्टैटिक, जोनल भंडारी गाड़ी के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को फोन किया गया था। बूथ एवं मतदान केंद्र एवं संपूर्ण परिसर को कैमरे की निगरानी में रखा गया था। मतदान केंद्र के 200 की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई थी।मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक चलेगा। आपको बता दें कि आज शाम 3:00 बजे के बाद मतों की गिनती शुरु हो जाएगी।
siwan news.