परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल सह कोचिंग सेंटर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान की विशेषता एवं उसकी उपलब्धि को दर्शाते हुए विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडल तैयार कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।| प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र आर्यन, आदर्श के द्वारा कंप्यूटर विशेषताओं पर आधारित फ्री- स्कूल वेबसाइट को बनाकर दिखाया गया। वहीं राहुल व आयुष ने ड्रोन बनाया तो आकाश एवं प्रीति ने रॉकेट बनाया जिसकी खूब सराहना की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षक प्रशांत, फैज अली, श्रीराम साह, साक्षी कुमारी, संजय श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।
विज्ञान प्रदर्शनी में सिटी मांटेसरी के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
विज्ञापन