बड़हरिया में माइक्रो कंटेनमेंट जोन का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण, नियमों का कड़ाई से पालन कराने का दिया निर्देश

0
  • प्रत्येक व्यक्तियों के सैंपल कलेक्शन कर होगी कोविड-19 की जांच
  • 14 दिनों तक क्षेत्र भ्रमण करेंगी आशा-एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

सीवान: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सजग व सतर्क है। संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मामले पाए जाने के बाद क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बड़हरिया प्रखंड के सुराहियां गांव में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जहां पर सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे और माइक्रो कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आने वाले प्रत्येक घरों का जायजा लिया तथा लक्षणों के बारे में पूछताछ की। सिविल सर्जन ने सभी व्यक्तियों से माइक्रो कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन करने की अपील की। सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। इसलिए नियमों का पालन करना सबके लिए आवश्यक है। सीएस ने कहा माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को ना तो बाहर जाने की इजाजत है और ना ही किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी। सिविल सर्जन ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोविड-19 की जांच कराना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किया जाएगा सैनिटाइजेशन का कार्य

सिविल सर्जन ने कहा माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज करने का दायित्व जिला वेक्टर बोर्न डिजीज रोग नियंत्रण पदाधिकारी को सौंपा गया है। स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा इस पूरे एरिया को सैनिटाइज कर संक्रमण मुक्त किया जाएगा। सैनिटाइजेशन गतिविधियों का अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी करेंगे। जिला स्तर पर इस पूरी गतिविधि का अनुश्रवण किया जाएगा।

क्षेत्र भ्रमण कर कोविड-19 के लक्षणों के बारे में पूछताछ करेंगी आशा-एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा काटेन्मेंट जोन में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम प्रत्येक घर का भ्रमण कर घर के प्रत्येक सदस्यों में कोविड-19 के लक्षण- बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई के संबंध में पूछताछ कर निर्धारित फॉर्मेट में प्रतिवेदित करेंगी। 14 दिनों तक प्रतिदिन गृह भ्रमण कर यह दोहराया जाएगा । प्रत्येक दिन घर-घर निगरानी का कार्य सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक पूरा किया जाएगा। पर्यवेक्षी पदाधिकारी अपने दलों से प्रतिवेदन प्राप्त कर डाटा संकलित कर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे एवं संबंधित पदाधिकारी 4:00 बजे तक उक्त प्रतिवेदन को जिला मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर दल के द्वारा तुरंत अपने पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा।

कंटेनमेंट जोन में नियमों को कड़ाई से पालन करना होगा

सीमांकित कंटेनमेंट क्षेत्रों के अंदर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए रोकथाम उपायों की जांच की जा रही है, जिसमें कठोर परिधि नियंत्रण, गहन गृह-गृह निगरानी, संपर्क अनुरेखण मामलों के लिए निगरानी आदि शामिल हैं। स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित कंटेनमेंट जोन में रोकथाम के उपायों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है ।