सिविल सर्जन ने किया कार्यक्रम की शुरुआत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला सहित अन्य प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर जिला सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के साथ अन्य जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने फाइलेरिया की दवा सेवन कर कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की। इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन डॉ. आशेष कुमार ने बताया फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में अगले 14 दिनों तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा घर-घर जाकर 2 साल से अधिक उम्र के ऊउन्होंने बताया लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। उन्होंने बताया 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रोग से ग्रसित एवं गर्भवती महिला को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलाई जाएगी। इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मणिराज रंजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, भीबीडी यज्ञ शर्मा, एमआई प्रिति आनंद, विजय कुमार, लिपिक बीरबहादुर यादव समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।