सिवान : जिले के महराजगंज में सांसद और मुखिया समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है. महराजगंज से बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के समर्थक और मुखिया समर्थक आपस मे भिड़ गए. इस दौरान जमकर कुर्सियां चलीं. कई दर्जन कुर्सियां भी तोड़ी गई हैं. हिंसक झड़प की इस घटना में कई लोगों को चोट आई है. मामला लकड़ी नवीगंज के पड़ौली पंचायत भवन का है.
बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए जा रहे भोजन का जायजा लेने महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने समर्थकों के साथ पड़ौली पंचायत भवन पहुंचे थे. इतने में पंचायत के मुखिया के समर्थकों के साथ सांसद और उनके समर्थकों की तू-तू मैं-मैं की घटना हुई. देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलने लगी. ये सब सांसद की मौजूदगी में हुआ.
सांसद के सामने ही दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाकर कुर्सियां बरसाई गईं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बीजेपी के महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि हम अनियमितता की शिकायत पर जांच करने गए थे. वहां के स्थानीय लोगों द्वारा मुझे कॉल करके शिकायत की जा रही थी कि गांव में बाढ़ राहत शिविर लगा है जिसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है.
सांसद ने बताया कि जब मैं इसका जायजा लेने वहां गया तो स्थानीय मुखिया और असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत की गई. सांसद ने बताया कि इसकी जानकारी हमने सीवान डीएम अमित कुमार पांडे को दे दी है. सांसद के सामने हुई इस तरह की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.