जेवरात साफ करने के बहाने गहने पर ही कर दिया हाथ साफ

0
gahne

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाने के चैनपुर ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे मुबारकपुर गांव निवासी बासुदेव यादव के घर एक ठग खुद को गहना की सफाई करने वाला बता कर गहने ही लेकर चलता बना। इसके बाद जब ठग फरार हो गया तो पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते ठग फरार हो गया था। मामले में बताया जाता है कि बासुदेव यादव की पत्नी सावित्री देवी अपने घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर एक ठग उनके घर में प्रवेश कर गया और गहने साफ करने की बात कह बारी-बारी से गहने मांगना शुरू कर दिया। इसके बाद सावित्री ने घर में रखे सभी गहने लाकर उसे दे दिए। सबसे पहले चांदी के गहने सफाई की। उसके बाद सोने के गहने साफ करने लगे। सफाई करने के क्रम में ही ठग ने सावित्री देवी से पानी गर्म करके लाने को कहा। सावित्री देवी जैसे ही पानी गर्म करने घर में गई वह सभी गहना लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक लाख से अधिक के गहने ठग लेकर फरार हुआ है। ठग बासुदेव यादव के घर जाने से पहले मुबारकपुर गांव के ही ऋषि तिवारी की पत्नी से पूजा के बर्तन एवं गहना साफ करने की बात कर रहा था जिसे उन्होंने मना कर दिया। सूचना पर एएसआई अनितलाल यादव घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और ठगों को पकड़ने में जुटी थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali