परवेज अख्तर / सिवान :- मैरवा नगर पंचायत के दैनिक सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जहां पूरे देश में कोरोना महामारी के दौरान कर्मयोगियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं मैरवा नगर पंचायत के सफाई कर्मी को कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि एक वार्ड पार्षद ने उन्हें काम से हटाने की धमकी भी दी है,इससे वे हतोत्साहित हैं। सफाई कर्मियों ने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, वार्ड पार्षदों का अनावश्यक हस्तक्षेप पर रोक लगाने, आपदा सुरक्षा बीमा की व्यवस्था करने, दैनिक मजदूरी 235 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये से अधिक करने और बोर्ड की बैठक बुलाकर उनकी सेवा को नियमित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने काआग्रह किया है।
विज्ञापन