स्वच्छता अभियान को आईना दिखाता गंदगी का अंबार

0

परवेज अख्तर/सिवान : कूड़े का ढेर दशकों से देखा जा रहा है। अब तक किसी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता या सरकारी पदाधिकारी इसके लिए कदम नहीं उठा सके। पास के दुकानदार योगेंद्र रस्तोगी, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद, मो. हसनैन, कृष्णा, राजेश प्रसाद आदि ने बताया कि यह विवादित जमीन होने के कारण दशकों से बाजार वाले पॉलीथिन में गंदगी, कूड़ा कर्कट फेंकते आए हैं। बारिश होने पर यहां दुर्गंध आसपास एवं सड़क और बाजार में पसर जाती है, जिससे दुर्गंध युक्त गंदगी का सामना करना पड़ता है। बाजार में जाने आने का यह मुख्य मार्ग है । बिबादित जमीन होने के कारण कोई पहल नहीं कर रहा है और इसका खामियाजा दुकानदार तथा आने जाने वाले भुगतते हैं। इस संदर्भ में सीओ मालती कुमारी ने बताया कि इसकी जांच करा कूडे़ कचरे को हटाने की व्यवस्था की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali