परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर यात्री शेड स्टेट हाई वे 73 से हाईस्कूल होकर थाना तथा पुरानी बाजार जाने वाली पीसीसी सड़क के सटे पूरब की तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस कारण यहां से आने जाने वालों का गुजरना दुश्वार हो गया है। दुकानदार पॉलीथिन, कचरा आदि वहां फेंकते हैं तथा शौच वहीं करते हैं।पीएचसी का पश्चिम दीवार इससे लगा हुआहै। फिर भी लोग यहीं कचरा रखते हैं। समाजसेवी, जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कोई देखता ही नहीं। इससे उस रास्ते से गुजरने वाले भी नाक पर रूमाल रख कर गुजरते हैं।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














